इस्लामिक स्टेट (फाइल फोटो)
बगदाद:
इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने चार इराकी शिया लड़ाकों को जंजीरों से बांधकर जिंदा जला दिया। एक वीडियो में यह बात सामने आई है।
जिंदा जलाए गए पीड़ितों की पहचान 'पापुलर मोबलाइजेशन' बल के लड़ाकों के रूप में हुई। वीडियो में दिख रहा है कि इनके हाथ और पैर जंजीरों से बांधे हुए हैं और फिर इन्हें आग लगा दी जाती है।
वीडियो में एक नकाबपोश व्यक्ति कहता है, 'अब बदले का वक्त आ गया है। आज हम उन पर उसी तरह हमला करेंगे जैसा उन्होंने हम पर किया था। उनको हम उसी तरह दंडित करेंगे जैसा हमें किया गया था।'
इस वीडियो में एक ऐसी क्लिप भी शामिल हैं जिसमें दिखाया गया है कि एक सुन्नी व्यक्ति को आग लगा दी जाती है और सरकारी सैनिक उसे देख रहे हैं।
जिंदा जलाए गए पीड़ितों की पहचान 'पापुलर मोबलाइजेशन' बल के लड़ाकों के रूप में हुई। वीडियो में दिख रहा है कि इनके हाथ और पैर जंजीरों से बांधे हुए हैं और फिर इन्हें आग लगा दी जाती है।
वीडियो में एक नकाबपोश व्यक्ति कहता है, 'अब बदले का वक्त आ गया है। आज हम उन पर उसी तरह हमला करेंगे जैसा उन्होंने हम पर किया था। उनको हम उसी तरह दंडित करेंगे जैसा हमें किया गया था।'
इस वीडियो में एक ऐसी क्लिप भी शामिल हैं जिसमें दिखाया गया है कि एक सुन्नी व्यक्ति को आग लगा दी जाती है और सरकारी सैनिक उसे देख रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्लामिक स्टेट, आईएस, शिया लड़ाके, वीडियो, जिंदा जलाया, Isis, Graphic Video, Shia, Burned Alive, Iraq