विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

आईएसआईएस अमेरिका में भी कर सकता है इस्तांबुल जैसा हमला: सीआईए

आईएसआईएस अमेरिका में भी कर सकता है इस्तांबुल जैसा हमला: सीआईए
प्रतीकात्मक फोटो
वॉशिंगटन: सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेन्नन ने कहा है कि आतंकवादी समूह इस्लामी स्टेट अमेरिका में भी वैसा ही हमला कर सकता है जैसा इस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट पर किया।

उन्होंने कहा कि इस्तांबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हमले में दर्जनों लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह इस्लामिक स्टेट की अनैतिकता का नमूना है।

उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) ने क्षेत्र में सीधे या परोक्ष रूप से कई हमले किए हैं और उन्हें आश्चर्य होगा कि आईएसआईएस आसपास या दूर के क्षेत्रों में ऐसे हमलों के बारे में नहीं सोच रहा हो।

ब्रेन्नन ने कहा कि हम सब जानते हैं कि सीरिया और इराक में उन्हें समाप्त करने के लिए अमेरिका गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है। ऐसे में उनके लिए यह आश्चर्यजनक होगा कि आईएसआईएस अमेरिका को निशाना बनाने का प्रयास नहीं करेगा। वह अमेरिका के एक प्रमुख थिंक टैंक 'कॉन्सिल ऑन फारेन रिलेशंस' में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अस्थिरता निर्णायक मुद्दों में से एक है और इसके निहितार्थ व्यापक हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीआईए, आतंकवादी समूह, इस्लामी स्टेट, अमेरिका, अतातुर्क एयरपोर्ट, इस्तांबुल आत्मघाती विस्फोट, Islamic State, Terrorist Attack, Suicide Bomb In Istanbul, Istanbul Airport Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com