विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

'दुनिया के सबसे अमीर आतंकी संगठन ISIS ने 2015 में जुटाए 2.4 अरब डॉलर'

'दुनिया के सबसे अमीर आतंकी संगठन ISIS ने 2015 में जुटाए 2.4 अरब डॉलर'
आईएसआईएस आतंकियों की फाइल फोटो
न्यूयॉर्क: अपनी आमदनी को तेल की जगह टैक्स आधारित बनाने के बदलाव के बावजूद आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने वर्ष 2015 में 2.4 अरब डॉलर की राशि एकत्र की है। इस्लामिक स्टेट अभी भी दुनिया का सबसे धनी आतंकवादी संगठन है।

इस्लामिक स्टेट के वित्त पर 'सेन्टर फॉर द एनालिसिस ऑफ टेररिज्म' की नई रिपोर्ट ने कहा कि उसके तेल संयंत्रों पर लगातार हमलों के बावजूद आईएसआईएस के पास अभी भी दो अरब डॉलर से ज्यादा की आमदनी है और वह अपने राजस्व नुकसान को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले 80 लाख लोगों पर करों की दर बढ़ाकर पूरा कर रहा है।

रिपोर्ट के लेखक, आतंकवाद विशेषज्ञ ज्यां-चार्ल्स ब्रिसर्ड और डेमिन मार्टिनेज ने कहा है कि 'आईएसआईएस सेना की हार आसन्न नहीं है... मौजूद स्थिति के अनुसार, आईएसआईएस की आर्थिक स्थिति खराब होना अभी भी दूर की बात है।' रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआईएस ने वर्ष 2015 में 2.4 अरब डॉलर की कमायी की है। हालांकि यह पिछले वर्ष के अनुमान के मुकाबले 50 करोड़ डॉलर कम है, इसके बावजूद आईएसआईएस धरती का सबसे धनी आतंकवादी संगठन है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, आतंकवाद, Islamic State, ISIS, Terrorism