क्या मंकीपॉक्स दुनिया के लिए हेल्थ इमरजेंसी है? WHO ने इस मुद्दे पर बुलाई आपात बैठक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपात बैठक बुलाई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या मंकीपॉक्स का प्रकोप क्या एक अंतरराष्ट्रीय पब्लिक हैल्थ इमरजेंसी है?

क्या मंकीपॉक्स दुनिया के लिए हेल्थ इमरजेंसी है? WHO ने इस मुद्दे पर बुलाई आपात बैठक

WHO ने मंकीपॉक्स महामारी के प्रकोप को लेकर 23 जून को इमरजेंसी बैठक बुलाई है (प्रतीकात्मक फोटो).

जिनेवा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा कि वह 23 जून को एक इमरजेंसी  मीटिंग बुलाएगा. इसमें यह तय किया जाएगा कि मंकीपॉक्स (Monkeypox) के प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक हैल्थ इमरजेंसी के रूप में देखा जाए या नहीं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने ने पत्रकारों से कहा, "मंकीपॉक्स का प्रकोप असामान्य और चिंता में डालने वाला है. इस कारण मैंने अगले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों के तहत इमरेंजेसी कमेटी बुलाने का फैसला किया है, ताकि यह तय किया जा सके कि क्या यह प्रकोप पब्लिक हैल्थ इमरजेंसी के लिए अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय है?" 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com