विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

आईएस ने ली ट्यूनीशिया में बस हमले की जिम्मेदारी, संदिग्ध हमलावर का शव बरामद

आईएस ने ली ट्यूनीशिया में बस हमले की जिम्मेदारी, संदिग्ध हमलावर का शव बरामद
फाइल फोटो
ट्यूनीस: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ट्यूनीशिया की राजधानी में राष्ट्रपति के अंगरक्षकों को लेकर जा रही बस पर हुए हमले की जिम्मेदारी बुधवार को स्वीकार की है। वहीं दूसरी ओर इस आत्मघाती हमले में शामिल संदिग्ध हमलावर का शव बरामद कर लिया गया है। मंगलवार को हुए इस हमले में 13 लोग मारे गए थे।

गृह मंत्रालय ने बताया कि ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति के अंगरक्षकों को लेकर जा रही बस पर हुए हमले में करीब 10 किलोग्राम सैन्य विस्फोटक का प्रयोग हुआ था।

गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, ट्यूनीशिया के अधिकारियों ने बस से 13वें व्यक्ति का शव बरामद किया है। माना जा रहा है कि शव उस ‘आतंकवादी का है जिसने विस्फोट किया।’ मंत्रालय के प्रवक्ता वालिद लोउगुनी ने बुधवार को कहा कि 13वें शव की पहचान फिंगर प्रिंट के माध्यम से नहीं की जा सकी, क्योंकि कोई फिंगर प्रिंट नहीं मिला है। मंत्रालय ने बताया कि शव की डीएनए जांच की जा रही है।

सरकार ने विस्फोट को आतंकवादी हमला घोषित कर दिया है और देश में 30 दिनों के आपातकाल की घोषणा की गयी है। पूरी राजधानी में सेना तैनात कर दी गयी है।

इस्लामिक स्टेट ने बुधवार को ऑनलाइन एक बयान पोस्ट कर कहा कि हमलावर ‘अबोउ अब्दुल्ला अल-तोनिस्सी’ ने बस में घुसपैठ करने के बाद हमला किया जिसमें करीब 20 ‘अधर्मी’ मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएस, ट्यूनीशिया, बस, हमले की जिम्मेदारी, IS, Tunisia, Tunisia Bus Attack, Responsibility For The Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com