लंदन:
डचेस ऑफ कैंब्रिज एवं प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन की टॉपलेस तस्वीर छापने वाले आयरलैंड के एक अखबार के संपादक को उसकी कंपनी ने निलंबित कर दिया है।
अखबार के स्वामित्व वाली कंपनी ‘इंडिपेंडेंट स्टार’ का कहना है कि संपादक माइकल ओ केन को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।
समाचार पत्र ने शनिवार को आयरलैंड संस्करण में इस तस्वीर को प्रकाशित किया था। हालांकि, ब्रिटिश संस्करण में इसे नहीं छापा गया था। सबसे पहले एक फ्रांसीसी पत्रिका ने इन तस्वीरों को प्रकाशित किया था।
आयरलैंड के न्यायमंत्री ऐलन शैटर का कहना है कि मीडिया हल्कों में कुछ लोग निहित स्वार्थ और जनहित के बीच फर्क नहीं कर पाते।
अखबार के स्वामित्व वाली कंपनी ‘इंडिपेंडेंट स्टार’ का कहना है कि संपादक माइकल ओ केन को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।
समाचार पत्र ने शनिवार को आयरलैंड संस्करण में इस तस्वीर को प्रकाशित किया था। हालांकि, ब्रिटिश संस्करण में इसे नहीं छापा गया था। सबसे पहले एक फ्रांसीसी पत्रिका ने इन तस्वीरों को प्रकाशित किया था।
आयरलैंड के न्यायमंत्री ऐलन शैटर का कहना है कि मीडिया हल्कों में कुछ लोग निहित स्वार्थ और जनहित के बीच फर्क नहीं कर पाते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Topless Kate Middleton, Prince William, Ireland Magzine Editor, Michael O Ken, टॉपलेस केट मिडलटन, प्रिंस विलियंम, आयरलैंड मैगजीन, माइकल ओ केन