अमेरिका ने मोसुल अभियान को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे मुश्किल सैन्य अभियान करार दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
बगदाद:
आतंकी संगठन आईएस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इराक के प्रधानमंत्री ने वैश्निक समुदाय से आतंकियों का सफाया जारी रखने का आह्वान किया. इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने मंगलवार को बताया कि इराक ने आतंकवाद से जंग जारी रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक मसौदा प्रस्ताव भेजा है.
यह भी पढ़ें : आईएस के कब्ज़े से निकला मोसुल, भारत में 39 परिवारों की नज़रें दरवाज़ों पर
अबादी ने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मसौदा प्रस्ताव का उद्देश्य आतकंवाद और आईएस से जुड़े उसके सहयोगियों के खिलाफ जंग को जारी रखना है. अबादी का यह बयान आईएस के कब्जे से मोसुल के आजाद होने की आधिकारिक घोषणा के बाद आया है. अबादी ने 10 जुलाई को मोसुल के आईएस के कब्जे से आधिकारिक तौर पर रिहा होने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें : मोसुल पर टिकी हैं 39 भारतीय परिवारों की नजरें, 3 साल से अपनों का कर रहे इंतजार
लड़ाई जारी रखेगा अमेरिका
शीर्ष अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने हाल ही में कहा था कि इराकी शहर मोसूल से आईएस का खात्मा भले ही हो गया हो, लेकिन इस आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. आईएस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के शीर्ष अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने कहा, अभी काम पूरा नहीं हुआ है. हमें अभी आगे बढ़ना है.
वीडियो देखें : लापता 39 भारतीयों की तलाश, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह जाएंगे इराक
द्वितीय विश्व युद्ध से मुश्किल अभियान
ब्रेट मैकगर्क ने कहा था कि मोसुल में पिछले एक साल से चल रहा अभियान पिछले कुछ दिन पहले समाप्त हुआ. उन्होंने मोसुल अभियान को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे मुश्किल सैन्य अभियान करार दिया.
(इनपुट IANS)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : आईएस के कब्ज़े से निकला मोसुल, भारत में 39 परिवारों की नज़रें दरवाज़ों पर
अबादी ने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मसौदा प्रस्ताव का उद्देश्य आतकंवाद और आईएस से जुड़े उसके सहयोगियों के खिलाफ जंग को जारी रखना है. अबादी का यह बयान आईएस के कब्जे से मोसुल के आजाद होने की आधिकारिक घोषणा के बाद आया है. अबादी ने 10 जुलाई को मोसुल के आईएस के कब्जे से आधिकारिक तौर पर रिहा होने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें : मोसुल पर टिकी हैं 39 भारतीय परिवारों की नजरें, 3 साल से अपनों का कर रहे इंतजार
लड़ाई जारी रखेगा अमेरिका
शीर्ष अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने हाल ही में कहा था कि इराकी शहर मोसूल से आईएस का खात्मा भले ही हो गया हो, लेकिन इस आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. आईएस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के शीर्ष अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने कहा, अभी काम पूरा नहीं हुआ है. हमें अभी आगे बढ़ना है.
वीडियो देखें : लापता 39 भारतीयों की तलाश, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह जाएंगे इराक
द्वितीय विश्व युद्ध से मुश्किल अभियान
ब्रेट मैकगर्क ने कहा था कि मोसुल में पिछले एक साल से चल रहा अभियान पिछले कुछ दिन पहले समाप्त हुआ. उन्होंने मोसुल अभियान को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे मुश्किल सैन्य अभियान करार दिया.
(इनपुट IANS)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)