
इराक और सीरिया में लड़ रहे जिहादियों ने रविवार को 'इस्लामिक खिलाफत' की स्थापना की घोषणा की है। यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिसका करीब सौ साल पहले ओटोमन साम्राज्य के पतन के साथ ही अंत हो गया था।
ऑनलाइन वितरित एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने अपने प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी को 'खलीफा' और सारी दुनिया में मौजूद मुस्लिमों का नेता घोषित किया है।
आईएसआईएस के प्रवक्ता अबू मोहम्मद अल अदनानी ने कहा, 'इस्लामिक राष्ट्र की शूरा (परिषद) ने बैठक की और इस (खिलाफत के) मुद्दे पर चर्चा की.... इस्लामिक राष्ट्र ने एक इस्लामिक खिलाफत की स्थापना और इस मुस्लिम राष्ट्र का खलीफा चुनने का निर्णय लिया।' उन्होंने कहा, 'जिहादी नेता बगदादी को मुस्लिमों का खलीफा चुना गया है।'
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी कागजातों और दस्तावेजों में इस्लामिक राष्ट्र के नाम से इराक और लेवेंट जैसे शब्दों को हटाया जा रहा है।