विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2012

इराक के पूर्व उपराष्ट्रपति को मृत्युदंड

बगदाद: इराक की अदालत ने पूर्व उपराष्ट्रपति तारिक अल-हाशिमी को मौत की सजा सुनाई। तारिक को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेंट्रल क्रिमिनल कोर्ट ऑफ इराक ने तारिक के दामाद अहमद कहतान को भी उनकी अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई।

दोनों पर अपने अंगरक्षकों को आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी की कार में बम रखने के लिए उकसाने का जुर्म है। अदालत ने इससे पहले 9 सितम्बर को दोनों को मौत की सजा सुनाई थी। माना जा रहा है कि तारिक एवं अहमद तुर्की में छिपे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, पूर्व उपराष्ट्रपति, मौत की सजा, Iraq, Former Vice President, Death Sentence, Tariq Al Hashimi, तारिक अल हाशिमी