विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

इराकी बलों ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले इलाकों पर जोरदार हमला शुरू किया

इराकी बलों ने देश में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के गढ़ हविजा के दक्षिण-पूर्व में स्थित जेहादियों के कब्जे वाले इलाकों पर सोमवार को हमला शुरू किया.

इराकी बलों ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले इलाकों पर जोरदार हमला शुरू किया
फाइल फोटो
बगदाद: इराकी बलों ने देश में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के गढ़ हविजा के दक्षिण-पूर्व में स्थित जेहादियों के कब्जे वाले इलाकों पर सोमवार को हमला शुरू किया. अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने यह जानकारी दी. सरकारी बल तथा हाशेद अल-शाबी गठबंधन इराक के उत्तरी शहर हविजा पर दोबारा नियंत्रण स्थापित करने के लिए लड़ रहे हैं. इससे पहले वे 2014 में आईएस द्वारा कब्जे में लिए गए क्षेत्रों के बड़े हिस्से से उसे खदेड़ने में सफल रहे थे.

यह भी पढ़ें : जिंदा है आईएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी? फिर जारी किया ऑडियो टेप

हाशेद अल-शाबी में अधिकतर शिया मिलिशिया शामिल हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अब्देल अमीर याराल्ला ने कहा, 'काउंटर-टेररिज्म सर्विस और हाशेद अल-शाबी ने हविजा को मुक्त कराने के दूसरे चरण के तहत रशद और पास के गांवों को मुक्त कराने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है.'

यह भी पढ़ें : इराक में रमादी के निकट आईएस की घुसपैठ की नाकाम की गई, दोनों पक्षों को हुआ नुकसान

हाशेद अल-शाबी ने अभियान की पुष्टि की और कहा कि उसने रशद के पश्चिम में स्थित पांच गांवों पर दोबारा कब्जा जमा लिया है, जो हविजा से दक्षिणपूर्व में 35 किलोमीटर दूर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com