विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2011

इराक : कार धमाकों में 18 मरे, 34 घायल

Baghdad: इराक के पवित्र शहर में शिया श्रद्धालुओं को निशाना बना कर किए कार बम हमलों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। पिछले सप्ताहभर से किए जा रहे हमलों में कर्बला में किए गए ये हमले सबसे ताजा हैं। सप्ताहभर से चल रही हिंसा में अब तक 159 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी सेना की पूर्ण वापसी के बाद अपनी सुरक्षा खुद हाथ में लेने संबंधी इराकी बलों की योजना पर इसके चलते गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं। पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला कर्बला के पूर्वी छोर पर उस स्थान पर सुबह सात बजे हुआ जहां श्रद्धालुओं की बसें खड़ी थी। इस हमले में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि इसी स्थान पर समय रहते एक अन्य बम का पता लग जाने से एक और भीषण हादसा टल गया। पहले बम विस्फोट के चार घंटे बाद शहर के दक्षिणी छोर पर एक और कार बम हमला हुआ जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जिसमें 10 श्रद्धालु और दो सैनिक शामिल हैं। इस विस्फोट के कारण 21 लोग घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, धमाके, घायल