विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के बीच हादसे का शिकार हुई शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फैन्स बोले- गेट वेल सून

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों एक्शन वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में बिजी है. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस हादसे का शिकार हो गई.

'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के बीच हादसे का शिकार हुई शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फैन्स बोले- गेट वेल सून
शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी के लगी चोट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी. इसकी शूटिंग से जुड़ी फोटो और वीडियो वे आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा शेयर किया, जिससे उनके फैंस काफी उदास हो गए. दरअसल, एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान घायल हो गई. जिससे उनके पैर में एक लंबा सा प्लास्टर बंध गया है. उन्होंने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और फैंस से जल्द वापसी का वादा किया.

शिल्पा शेट्टी हुईं घायल

शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उनके पैर में जांघ से लेकर नीचे तक एक बड़ा सा प्लास्टर बंधा हुआ है. हालांकि, एक्ट्रेस स्माइल करती नजर आ रही है और दोनों हाथों से विक्ट्री का साइन बना रही हैं. इस फोटो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा- 'उन्होंने कहा- रोल, कैमरा, एक्शन और टांग टूट गई. छह हफ्ते के लिए एक्शन से बाहर. लेकिन मैं जल्द मजबूत और बेहतर होकर वापसी करुंगी. तब तक दुआओं में याद रखिएगा. दुआ हमेशा काम आती है. आभार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा.'

फैंस कर रहे जल्द वापसी की उम्मीद

शिल्पा शेट्टी की यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं, उनके फैंस उन्हें 'गेट वेल सून' कह रहे हैं. तो कोई कह रहा है कि 'मैं आपके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगा.' बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में शिल्पा का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. जिसमें वह रॉड से बदमाशों को मारती हुई नजर आ रही थी. इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी एक कॉप की भूमिका निभाएंगी. उनके साथ इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shilpa Shetty Got Injured, Web Series Indian Police Force, शूटिंग में शिल्पा शेट्टी घायल, Shilpa Shetty
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com