विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2019

इराक में मिले भगवान राम के चौंकाने वाले निशान, साथ में हैं पवनपुत्र हनुमान

इराकी विद्वान हालांकि मानते हैं कि भित्ति चित्र एक पहाड़ी जनजाति के प्रमुख तारदुन्नी की है. इराक में अन्य स्थानों पर ऐसी भित्ति चित्रों में राजा और घुटनों पर बैठे उनके निवेदकों को गुलाम माना जाता है.

इराक में मिले भगवान राम के चौंकाने वाले निशान, साथ में हैं पवनपुत्र हनुमान
इराकी विद्वान हालांकि मानते हैं कि भित्ति चित्र एक पहाड़ी जनजाति के प्रमुख तारदुन्नी की है (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
लखनऊ:

इराक में एक भित्ति के बारे में कहा जा रहा है कि उसमें भगवान राम की तस्वीर दिख रही है. भित्ति 2000 ईसा पूर्व की बताई जा रही है. अयोध्या शोध संस्थान के अनुसार, हाल ही में इराक गए भारत के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसकी पुष्टि की. भित्ति को दरबंद-ए-बेलुला दीवार में ढाला गया है, जो इराक के होरेन शेखान क्षेत्र में एक संकरे रास्ते से गुजरता है.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर बोले फारूक अब्दुल्ला: ...तो मैं भी एक पत्थर लगाने जाऊंगा अयोध्या

तस्वीर में खुले सीने वाले एक राजा को हाथ में धनुष लिए देखा गया है, उनके एक तरफ बाणों का तरकस और उनकी कमरबंद में एक खंजर या छोटी तलवार है, उनके साथ एक व्यक्ति हाथ जोड़े उनके पास बैठा है, यह तस्वीर हनुमान जैसी दिख रही है.

इराकी विद्वान हालांकि मानते हैं कि भित्ति चित्र एक पहाड़ी जनजाति के प्रमुख तारदुन्नी की है. इराक में अन्य स्थानों पर ऐसी भित्ति चित्रों में राजा और घुटनों पर बैठे उनके निवेदकों को गुलाम माना जाता है.

इराक में भारतीय राजदूत प्रदीप सिंह राजपुरोहित की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की एक शोध इकाई, अयोध्या शोध संस्थान के आग्रह पर यह कार्रवाई की है. एब्रिल वाणिज्यदूतावास में भारतीय राजनयिक चंद्रमौली कर्ण, यूनिवर्सिटी ऑफ सुलेमानिया और इराक में कुर्दिस्तानी गवर्नर ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया.

यह भी  पढ़ें: स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची होगी अयोध्‍या में बनने वाली राम की प्रतिमा

अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "बेलूला दर्रे में राम की तस्वीर के वास्तविक साक्ष्य मिले हैं, लेकिन इस प्रतिनिधिमंडल ने भारत और मेसोपोटामियाई संस्कृति में संबंध ढूंढने और विस्तृत अध्ययन करने के लिए चित्रात्मक साक्ष्य लिए."


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Iraq, Lord Rama, Ayodhya Shodh Sansthan, Rama Mural In Iraq, इराक, अयोध्या शोध संस्थान, भगवान राम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com