
इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध भले अब रुक गया हो लेकिन अब इस युद्ध से जुड़ी एक बड़ी अपड़ेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस युद्ध के दौरान इजरायल के हवाई हमले में ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन के घायल होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि पेजेशकियन 15 जून को हुए इजरायली हमले में घायल हो गए थे.
सूत्रों के अनुसार उस दौरान इजरायल के हमले ईरानी राष्ट्रपति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें एमरजेंसी एग्जिट से फौरन बाहर निकाला गया था. इजरायल के हमले में ईरानी राष्ट्रपति के पैर में चोट आई थी. जिस जगह पर ईरानी राष्ट्रपति थे उसके आसपास इजरायल ने कुल छह बम गिराए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं