विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

ईरान के राजनयिकों ने सउदी अरब छोड़ा : सरकारी मीडिया

ईरान के राजनयिकों ने सउदी अरब छोड़ा : सरकारी मीडिया
प्रतीकात्मक तस्वीर
रियाद: सउदी अरब की ओर से कूटनीतिक संबंध खत्म कर लेने के बाद ईरानी राजनयिक रियाद से तेहरान के लिए रवाना हो गए हैं। सउदी अरब की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने खबर दी, ‘रियाद स्थित ईरानी दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी एक निजी ईरानी विमान से यहां से रवाना हो गए।’ उसने कहा कि विमान में 54 ईरानी राजनयिक और उनके परिजन सवार थे जिनका स्वागत ईरान के एक विदेश उप मंत्री ने किया।

ईरान से सउदी अरब के राजनयिक 5 तारीख को रियाद पहुंचे थे। पिछले दिनों सउदी अरब में शिया धर्मगुरू निम्र अल-निम्र को मौत की सजा दिए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने तेहरान स्थित सउदी दूतावास पर हमला कर दिया था। इसकी प्रतिक्रिया में सउदी ने तेहरान के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर दिए।

सउदी के इस कदम का अनुसरण करते हुए अरब के उसके सुन्नी साझेदार देशों बहरीन और सूडान ने भी तेहरान से कूटनीतिक रिश्ते खत्म किए। संयुक्त अरब अमीरात ने भी ईरान के साथ राजनयिक संबंध को कमतर किया। कुवैत ने तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सउदी अरब, ईरान, तेहरान, Saudi Arab, Tehran, Iran, Riad, रियाद, Iranian Diplomats
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com