विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा, परमाणु हथियार बनाने में कभी सक्षम नहीं हो पाएगा ईरान

डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा, परमाणु हथियार बनाने में कभी सक्षम नहीं हो पाएगा ईरान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू...
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को ‘‘सबसे बुरा’’ समझौता करार देते हुए अमेरिका के दौरे पर आए हुए इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आश्वासन दिया है कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार बनाने में सक्षम नहीं हो पाएगा. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस्राइल को भारी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिनमें ईरान के परमाणु हथियार बनाने की महत्वाकांक्षाओं का खतरा शामिल है, जिसके बारे में मैं बहुत बार बात कर चुका हूं. मैंने जो अब तक का सबसे बुरा समझौता देखा है वह ईरान परमाणु समझौता है.’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे प्रशासन ने पहले ही ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं और मैं ईरान को कभी भी परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए और अधिक काम करूंगा.’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से इस्राइल को दी जा रही सुरक्षा मदद इस समय अब तक के उच्चतम स्तर पर है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहूदी देश के पास खुद की विभिन्न खतरों से हिफाजत करने की योग्यता है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दोनों देश लगातार विकास करना जारी रखेंगे. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और इंसान के जीवन को महत्व नहीं देने वालों के खिलाफ लड़ाई में हमारे बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है. अमेरिका और इस्राइल ऐसे दो राष्ट्र हैं जो इंसान के जीवन का महत्व समझते हैं.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com