
ईरान का मिसाइल कार्यक्रमों पर वार्ता से इनकार (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईरान ने किया मिसाइल कार्यक्रम पर बातचीत करने से इनकार
अमेरिका ने ईरान के मिसाइल परीक्षण पर लगाया है प्रतिबंध
बहराम कासेमी ने कहा कि मिसाइल कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना ईरान का अधिकार
यह भी पढ़ें: अमेरिका की चेतावनी के बावजूद ईरान ने किया मिसाइल परीक्षण, 2000 किमी है मारक क्षमता
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने कहा कि मिसाइल कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना ईरान का अधिकार है और वह अपने रणनीतिक एवं पारंपरिक रक्षा कार्यक्रमों के तहत इसे जारी रखेगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को पश्चिमी देशों की मीडिया ने किसी अज्ञात सूत्र के हवाले से बताया था कि ईरान ने छह वैश्विक शक्तियों से कहा है कि वह अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों पर चर्चा करने को तैयार है.
VIDEO: भारत और ईरान के बीच हुए 12 करार
ईरान और अमेरिका के बीच ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर तनाव बना हुआ है. बीते कुछ महीनों में अमेरिका ने ईरान के मिसाइल परीक्षणों से संबद्ध कुछ ईरानी और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए. ईरान की सेना और सरकारी अधिकारियों ने सर्वसम्मति से बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं