विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

ईरान के परमाणु समझौते से 'आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा' : इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू

ईरान के परमाणु समझौते से 'आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा' : इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल चित्र)
फ्लोरेन्स: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए किए गए समझौते से इस्लामिक स्टेट को ‘अरबों डॉलर’ मुहैया कराते हुए वैश्विक आतंकवाद का वित्त पोषण करने की तेहरान की क्षमता में वृद्धि होगी।

इटली के फ्लोरेन्स शहर के दौरे में नेतन्याहू ने कहा ‘प्रतिबंध से राहत के तौर पर ईरान को अरबों डॉलर की राहत और निवेश मिलेगा जिससे पश्चिम एशिया, उत्तर अफ्रीका और इससे आगे उसकी आक्रामकता और आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा।’

जून महीने में इस्राइल के प्रधानमंत्री पद पर दोबारा निर्वाचित होने के बाद, अपने पहले बड़े विदेश दौरे पर इटली आए नेतन्याहू ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह और ईरान के इस्लामिक स्टेट और उसकी परमाणु हथियारों के लिए महत्वाकांक्षा के चलते आसन्न गंभीर खतरों की तुलना की।

ईरान और विश्व शक्तियों के बीच जुलाई में हुए परमाणु समझौते का नेतन्याहू विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्राइल को ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम से आपत्ति नहीं है लेकिन स्विस शहर लुसाने में हुए परमाणु समझौते से तेहरान वह अवसंरचना बनाए रखेगा जो असैन्य परमाणु कार्यक्रम के बजाय परमाणु हथियारों के उत्पादन के लिए उपयोगी है।

गौरतलब है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने से इंकार करते हुए कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान परमाणु समझौता, इस्राइल, बेंजामिन नेतन्याहू, तेहरान, इस्लामिक स्टेट, Iran Nuclear Agreement, Israel, Benjamin Netanyahu, Tehran, Islamic State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com