विज्ञापन

ईरान ने फिर इजरायल पर हमले की कही बात, खामनेई बोले- अल्लाह ने दिलाई कामयाबी; जानिए 10 बड़ी बातें

ईरान ने चेतावनी के बाद इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया है. ईरान का कहना है कि उसने हिज्बुल्ला नेता और हमास अधिकारी की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं हैं. हालांकि इजरायल का दावा है कि आयरन डोम की मदद से ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर उसे हवा में ही बेअसर कर दिया गया है.

नई दिल्ली:

ईरान ने चेतावनी के बाद इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया है. ईरान का कहना है कि उसने हिज्बुल्ला नेता और हमास अधिकारी की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं हैं. हालांकि इजरायल का दावा है कि आयरन डोम की मदद से ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर उसे हवा में ही बेअसर कर दिया गया है.

    1. ईरान ने दावा किया कि उसने इजरायल पर 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इसके कई वीडियो भी सामने आए. इसमें साफ दिखा रहा है कि एक के बाद एक कई मिसाइलें ईरान से इजरायल की तरफ आकर गिरती हैं और विस्फोट होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने इजरायल को खुली धमकी देते हुए कहा है कि युद्ध का करारा जवाब मिलेगा.

    2. इजरायल में हवाई हमले के दौरान सायरन की आवाजें भी सुनाई दे रही थी. तेल अवीव और यरुशलम के पास कई विस्फोटों की आवाजें सुनी दी. इसके बाद वहां के लोगों ने बंकरों में शरण ले ली. साथ ही इजरायल ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि हम सब जरूरी इंतजाम कर रहे हैं.

    3. इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि ईरानी मिसाइल हमले के बाद बहुत कम लोग घायल हुए हैं. आम जनता बंकरों हमले के दौरान बंकरों में थी. हालांकि, इजरायल का कहना है कि उसने कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने हमले के एक घंटे बाद कहा कि अब हमले थम गए हैं, ईरान की तरफ से फिलहाल कोई खतरा नहीं है.

    4. ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, येरूशलम और अन्य शहरों पर रॉकेट से ताबड़तोड़ हमले किए. ईरान का दावा है कि मिसाइलों ने इजरायली टैंकों को भी निशाना बनाया है. हालांकि इजरायल का कहना है कि ईरान के हमले में महज दो लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं. वहीं कुछ लोग हमले से बचने के लिए भागते वक्त गिरकर चोटिल हुए हैं.

    5. हमले के बाद ईरान ने बयान जारी कर कहा कि ये हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास के अधिकारियों की मौत का बदला है. उसने चेतावनी दी कि अब अगर इजरायल ने जवाबी हमला किया तो हमारी प्रतिक्रिया ज्यादा विनाशकारी होगी. उसने कहा कि ये ईरान की हमलों के प्रति कानूनी और वैध प्रतिक्रिया है.

    6. ईरान ने इजरायल पर फिर से हमले की बात कही है. ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि अल्लाह ने ये कामयाबी दिलाई. हम जीत के करीब हैं.

    7. ईरान के इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद अमेरिका की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि अमेरिका इजरायल को ईरानी हमलों से बचाने के लिए और रक्षा करने में मदद के लिए अमेरिकी सेना भेजने को तैयार है.

    8. पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच अमेरिका ने पहले ही दावा किया था कि ईरान इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ फोन पर बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने वॉशिंगटन के समर्थन की बात कही थी. हालांकि उन्होंने इजरायल-लेबनान सीमा के दोनों ओर नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक कूटनीतिक समाधान की जरूरत भी बताई.

    9. इधर इजरायल में बिगड़ते हालात तो देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की. इजरायल में भारत के दूतावास ने अपने नागरिकों से सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन के सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल का पालन करें.

    10. एडवाइजरी में कहा गया है कि सावधान रहें, बिना जरूरत के देश में यात्रा ना करें और सेफ्टी शेल्टर के नजदीक रहें. भारतीय दूतावास हालातों पर लगातार नजदीकी से नजर बनाए हुए है और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित इजरायली अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com