विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2011

लीबिया में नागरिकों को नुकसान न हो : ओआईसी

जेद्दाह: इस्लामी सम्मेलन संगठन (ओआईसी) ने बुधवार को लीबिया संकट से सम्बंधित सभी पक्षों से अपील की है कि आम नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। ओआईसी के महासचिव एकमेलेद्दिन इहसानोगलू ने कहा कि अधिकतम आत्मसंयम बरता जाए। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लीबिया की क्षेत्रीय अखंडता का ख्याल रखने पर जोर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईओसी, लीबिया संकट, जरूरी कदम