विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

रियो खेलों से रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध समझ नहीं आया : आईओसी प्रमुख बाक

रियो खेलों से रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध समझ नहीं आया : आईओसी प्रमुख बाक
प्रतीकात्मक चित्र
टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक का कहना है कि उन्हें अभी तक 2016 रियो ओलिंपिक में रूसी एथलीटों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाने की बात समझ में नहीं आई है. समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी समाचार पत्र 'योमिउरी' को दिए अपने बयान में बाक ने कहा कि डोपिंग रोधी प्रणाली के उल्लंघन के शक के रूप में रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध की बात उन्हें अभी तक समझ में नहीं आई.

बाक ने कहा, "अगर उल्लंघन हुआ है, तो वह संघों की ओर से हुआ है और इसका ग्रीष्मकालीन खेलों में एथलीटों के हिस्सा लेने से कोई लेना-देना नहीं था."

यह बात भी सामने आई थी कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की स्वतंत्र आयोग के अध्यक्ष रिचर्ड मैक्लारेन ने भी स्वंय यह कहा था कि रूस के डोपिंग रोधी उल्लंघन के मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई है. आईओसी अध्यक्ष ने कहा, "सजा देने से पहले, दूसरे पक्ष की बात भी सुननी चाहिए थी. मैक्लारेन की जांच में इस तथ्य की कमी थी."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति, आईओसी, डोपिंग, रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, डोपिंग टेस्ट, International Olympics Committee, IOC, Doping, Russian Athletes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com