विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2014

मोदी-ओबामा शिखर वार्ता के बाद कई बैठकें प्रस्तावित

मोदी-ओबामा शिखर वार्ता के बाद कई बैठकें प्रस्तावित
नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा (फाइल तस्वीर)
वाशिंगटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच सितंबर महीने में हुई पहली मुलाकात के बाद इस साल के आखिर तक दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कई बैठकें प्रस्तावित हैं।

आने वाले हफ्तों में दोनों पक्षों के बीच शिक्षा, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा रणनीतिक मामलों पर एक दर्जन से अधिक उच्च-स्तरीय संवाद होने वाला है।

मोदी ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वाशिंगटन में 30 सितंबर को उनकी ओबामा के साथ मुलाकात के बाद जारी साझा बयान में शामिल फैसलों को समय से कार्यान्वित किया जाए। पिछले सप्ताह पेंटागन में रक्षा नीति समूह की बैठक हुई, जिसमें अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल शामिल हुए थे।

भारत और अमेरिका के बीच होने वाली बैठकों में अधिकांश नई दिल्ली में होंगी। नई दिल्ली में आगामी 17 नवंबर को उच्च शिक्षा संवाद होगा और फिर 18 एवं 19 नवंबर को भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी शिखर बैठक प्रस्तावित है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मामले पर सहायक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति के व्हाइट हाउस कार्यालय के निदेशक तथा राष्ट्रपति की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मामले की सलाहकार परिषद के सह-प्रमुख जॉन होलड्रेन शिखर बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

होलड्रेन आगामी 17 नवंबर को नई दिल्ली में भारत-अमेरिका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग की बैठक का भी नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही 21 नवंबर को दोनों देश उच्च तकनीक सहयोग पर बैठक करेंगे।

एक सप्ताह से भी कम समय में नई दिल्ली भारत बौद्धिक संपदा पर एक उच्च स्तरीय कार्यकारी समूह की पहली बैठक की मेजबानी करेगा। इस समूह की स्थापना मोदी और ओबामा की मुलाकात के दौरान की गई थी। व्यापार नीति मंच के तहत स्थापित यह कार्य समूह उन मुद्दों का निवारण करेगा, जिनके कारण निवेश को झटका लग रहा है। इसके अगले दिन दोनों देशों के अधिकारी व्यापार नीति मंच की बैठक में शामिल होंगे। भारत अमेरिका नागर विमानन कार्य समूह की बैठक भी नवंबर में होगी।

भारत-अमेरिका निवेश संबंधी कदम तथा भारत-अमेरिका बुनियादी ढांचा सहयोग मंच पर दो अलग-अलग बैठकें दिसंबर महीने के लिए प्रस्तावित हैं। भारत-अमेरिका परमाणु संपर्क समूह की बैठक भी इस साल के आखिर में प्रस्तावित है। इसका मकसद दायित्व एवं तकनीकी मुद्दों का निवारण करना और करार का पूर्ण कार्यान्वयन है।

भारत-अमेरिका राजनीतिक सैन्य संवाद नवंबर के आखिर अथवा दिसंबर की शुरुआत में हो सकता है। अमेरिका के अधिग्रहण, प्रौद्योगिकी और साजो-सामान संबंधी मामलों के रक्षा उप मंत्री फ्रैंक केंडाल दिसंबर में भारत का दौरा कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com