डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
ओरलैंडो:
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के कथित इमेल प्रकरण की एफबीआई द्वारा दोबारा की जा रही जांच में सालों का वक्त लेगा और इसकी समाप्ति उनपर आपराधिक मुकदमे से होगी.
ट्रंप ने कहा कि एफबीआई को उस लैपटॉप में पाए गए 650,000 इमेल में से ‘‘कुछ’’ मिल सकता है जो लैपटॉप हिलेरी की एक करीबी सलाहकार और उनके पति ने साझा किए हैं. चुनाव से छह दिन पहले जीत को भांपते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वह बातों को बढ़ा चढ़ा कर कहने के बजाय बाहर का आकर मतदान करें.
हिलेरी के खिलाफ कथित ईमेल घोटाले की एफबीआई द्वारा दोबारा जांच करने से ट्रंप के चुनाव अभियान को नई गति मिली है. ट्रंप (70) ने ओरलैंडो में कल एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘उन्हें (एफबीआई को) उनमें कुछ मिलेगा जिसके बारे में मैं कल्पना कर सकता है कि वह अविश्वसनीय होगा. हिलेरी के खिलाफ सालों जांच चलेगी. संभवत: तहकीकात आपराधिक मुकदमे के साथ खत्म हो.’’ राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार अपनी रैली में ज्यादातर समय इस कथित प्रकरण के बारे में ही बोलते रहे.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एफबीआई ने धूर्त हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ अपनी जांच दोबारा से शुरू की है. हिलेरी कानूनी मामलों के लिए हर किसी पर दोष मढ़ना चाहती हैं. मुझे नहीं मालूम कि आपने पिछले कुछ दिनों के उनके भाषण देखे हैं या नहीं. वह मानसिक तौर पर पूरी तरह से दिवालिया और अविश्वसनीय हो गई हैं.
ट्रम्प ने कहा कि जो वह कह रही हैं और जो वह कर रही है वह दरअसल अविश्वसनीय है. उनके पास अपने सिवाय दोष मढ़ने के लिए कोई और नहीं है. हिलेरी ने ही अपनी आपराधिक गतिविधियों को ढकने के लिए अवैध निजी इमेल सर्वर बनाया था.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपने राष्ट्रपति के लिए हिलेरी का निर्वाचन कर अगले चार वषरें के लिए ओबामा प्रशासन को फिर से बर्दाशत नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि देश को नए नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हिलेरी और हमारे विफल वाशिंगटन प्रशासन ने पश्चिम एशिया में जंग पर छह ट्रिलियन डॉलर खर्च किए हैं, वह युद्ध.. जिसे हम कभी नहीं जीत पाए और यह कभी खत्म नहीं होगा और यह अब पहले से भी बुरी स्थिति में है.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी देश को विदेशी युद्धों में ले गईं जिसने अमेरिका की सुरक्षा को कमजोर किया.
रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा कि उन्होंने (ओबामा और हिलेरी ने) देश की हमारी सीमाओं को नजरअंदाज किया है. उन्होंने हमारी नौकरियों और दौलत को अन्य देशों में भेज दिया है. यह गायब हो रहा है. हमारा देश कुछ मामलों में गायब हो रहा है. वास्तविक समृद्धि गायब हो रही है. हम 20 ट्रिलियन डॉलर के कर्जदार हैं.
ट्रंप ने कहा कि व्यापार में हमें एक साल में 800 अरब डॉलर का नुकसान होता है. हम व्यापारिक घाटे में हैं. इस बारे में सोचें. इन समझौतों की बातचीत कौन करता है? आप जानते हैं कि यह कौन करता है? उन्होंने कहा कि ओबामा धूर्त हिलेरी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि हिलेरी सीरिया में जंग शुरू करना चाहती हैं और परमाणु हथियार से संपन्न रूस से टकराव मोल लेना चाहती हैं जिस वजह से तृतीय विश्व युद्ध हो सकता है.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में सिर्फ छह दिन बचे हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी तथा रिपब्किलन पार्टी के शीर्ष नेताओं ने फ्लोरिडा में डेरा डाला हुआ है और समूचे राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.
ट्रंप, हिलेरी, ओबामा, उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सभी इस महत्वपूर्ण राज्य में प्रचार कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रंप ने कहा कि एफबीआई को उस लैपटॉप में पाए गए 650,000 इमेल में से ‘‘कुछ’’ मिल सकता है जो लैपटॉप हिलेरी की एक करीबी सलाहकार और उनके पति ने साझा किए हैं. चुनाव से छह दिन पहले जीत को भांपते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वह बातों को बढ़ा चढ़ा कर कहने के बजाय बाहर का आकर मतदान करें.
हिलेरी के खिलाफ कथित ईमेल घोटाले की एफबीआई द्वारा दोबारा जांच करने से ट्रंप के चुनाव अभियान को नई गति मिली है. ट्रंप (70) ने ओरलैंडो में कल एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘उन्हें (एफबीआई को) उनमें कुछ मिलेगा जिसके बारे में मैं कल्पना कर सकता है कि वह अविश्वसनीय होगा. हिलेरी के खिलाफ सालों जांच चलेगी. संभवत: तहकीकात आपराधिक मुकदमे के साथ खत्म हो.’’ राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार अपनी रैली में ज्यादातर समय इस कथित प्रकरण के बारे में ही बोलते रहे.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एफबीआई ने धूर्त हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ अपनी जांच दोबारा से शुरू की है. हिलेरी कानूनी मामलों के लिए हर किसी पर दोष मढ़ना चाहती हैं. मुझे नहीं मालूम कि आपने पिछले कुछ दिनों के उनके भाषण देखे हैं या नहीं. वह मानसिक तौर पर पूरी तरह से दिवालिया और अविश्वसनीय हो गई हैं.
ट्रम्प ने कहा कि जो वह कह रही हैं और जो वह कर रही है वह दरअसल अविश्वसनीय है. उनके पास अपने सिवाय दोष मढ़ने के लिए कोई और नहीं है. हिलेरी ने ही अपनी आपराधिक गतिविधियों को ढकने के लिए अवैध निजी इमेल सर्वर बनाया था.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपने राष्ट्रपति के लिए हिलेरी का निर्वाचन कर अगले चार वषरें के लिए ओबामा प्रशासन को फिर से बर्दाशत नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि देश को नए नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हिलेरी और हमारे विफल वाशिंगटन प्रशासन ने पश्चिम एशिया में जंग पर छह ट्रिलियन डॉलर खर्च किए हैं, वह युद्ध.. जिसे हम कभी नहीं जीत पाए और यह कभी खत्म नहीं होगा और यह अब पहले से भी बुरी स्थिति में है.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी देश को विदेशी युद्धों में ले गईं जिसने अमेरिका की सुरक्षा को कमजोर किया.
रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा कि उन्होंने (ओबामा और हिलेरी ने) देश की हमारी सीमाओं को नजरअंदाज किया है. उन्होंने हमारी नौकरियों और दौलत को अन्य देशों में भेज दिया है. यह गायब हो रहा है. हमारा देश कुछ मामलों में गायब हो रहा है. वास्तविक समृद्धि गायब हो रही है. हम 20 ट्रिलियन डॉलर के कर्जदार हैं.
ट्रंप ने कहा कि व्यापार में हमें एक साल में 800 अरब डॉलर का नुकसान होता है. हम व्यापारिक घाटे में हैं. इस बारे में सोचें. इन समझौतों की बातचीत कौन करता है? आप जानते हैं कि यह कौन करता है? उन्होंने कहा कि ओबामा धूर्त हिलेरी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि हिलेरी सीरिया में जंग शुरू करना चाहती हैं और परमाणु हथियार से संपन्न रूस से टकराव मोल लेना चाहती हैं जिस वजह से तृतीय विश्व युद्ध हो सकता है.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में सिर्फ छह दिन बचे हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी तथा रिपब्किलन पार्टी के शीर्ष नेताओं ने फ्लोरिडा में डेरा डाला हुआ है और समूचे राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.
ट्रंप, हिलेरी, ओबामा, उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सभी इस महत्वपूर्ण राज्य में प्रचार कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं