विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2011

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी में विस्फोट

जकार्ता: इंडोनेशिया के माउंट लोकोन ज्वालामुखी में गुरुवार देर रात विस्फोट हो जाने से आस-पास के इलाकों में रह रहे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। लगभग 3.5 किलोमीटर के दायरे में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इंडानेशिया के आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक उत्तरी सुलावेसी प्रांत में स्थानीय समयानुसार 23.30 बजे विस्फोट हुआ। भूकम्प के जानकार फरीद रस्कन बीना ने कहा कि कि सोमवार के बाद से ही दूसरी बार माउंट लोकोन ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। ज्वालामुखी से 1,500 मीटर की ऊंचाई तक गरम लावा निकल रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और मिटिगेशन एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद से ही आस-पास के इलाके में रह रहे हजारों लोगों में दहशत फैल गई है। वह यह इलाका छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडोनेशिया, ज्वालामुखी, विस्फोट