विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2023

धधकती ज्‍वालामुखी पर Pizza पकाकर चाव से खाती नजर आई महिला, देखें Video

नए स्थानों पर घूमने के साथ हम वहां कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो हमेशा के लिए हमारी यादों का हिस्सा बन जाएं और हम उन्हें याद करके खुश होते रहे. ऐसी ही चाहत एलेक्जेंड्रा ब्लोडगेट की भी थी.

धधकती ज्‍वालामुखी पर Pizza पकाकर चाव से खाती नजर आई महिला, देखें Video
पहले ज्वालामुखी पर पकाया पिज्जा, फिर मजे से दोस्तों के साथ बैठकर खाया

लोगों को नई-नई जगह की यात्रा करना पसंद होता है. दुनिया भर में घूमने से न केवल अलग-अलग संस्कृतियों, भोजन और भाषा को जानने-समझने का मौका मिलता है, बल्कि हम जीवन जीने और सीखने के नए तरीके भी विकसित होते हैं. नए स्थानों पर घूमने के साथ हम वहां कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जो हमेशा के लिए हमारी यादों का हिस्सा बन जाएं और हम उन्हें याद करके खुश होते रहे. ऐसी ही चाहत एलेक्जेंड्रा ब्लोडगेट की भी थी, जिन्होंने ग्वाटेमाला की यात्रा के दौरान ऐसा पिज्जा खाया, जो अवन के बजाए सीधे ज्वालामुखी में पकाया गया था.

यहां देखें वीडियो

ज्वालामुखी में बेक किया पिज्जा

एलेक्जेंड्रा ब्लोडगेट हाल ही में ग्वाटेमाला की यात्रा पर थीं, जहां उन्होंने ज्वालामुखी पर पकाए गए पिज्जा का मजा लिया. एलेक्जेंड्रा ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ग्वाटेमाला आए हैं ज्वालामुखी पर पका पिज्जा खाने. ठीक है माना कि हम सिर्फ इसके लिए नहीं आए, लेकिन ये यात्रा का बोनस था.' वीडियो में एक व्यक्ति कच्चे पिज्जा को ढेर सारी सब्जियों के साथ जमीन में डालता और उसे ढक देता है और फिर कुछ देर में वह पिज्जा को बाहर निकालकर एलेक्जेंड्रा को परोसता है, जिसका वह आनंद लेती दिख रही हैं. एलेक्जेंड्रा ने कहा, 'यह मेक्सिको के दक्षिण में स्थित ग्वाटेमाला का सैन विसेंट का पकाया शहर है. नेशनल पार्क में जाने के लिए गाइड की जरूरत होती है और हम पिज्जा पकाया से एडवांस में पिज्जा बुक कर सकते हैं. यह सक्रिय ज्वालामुखी है, जो आखिरी बार 2021 में फटा था. यहां ऊपर हवाएं चल रही हैं और ठंड है इसलिए खुद को लेयर्ड करना न भूलें.'

लोगों ने जताई हैरानी

एलेक्जेंड्रा ने यह वीडियो 2 जुलाई को साझा किया था. इस वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और  73 हजार लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कई यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या अनोखा अनुभव है, मैं भी बिल्कुल ऐसा करना चाहूंगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम्मम, सल्फर जरूर खाने का टेस्ट बढ़ा दिया होगा. तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'यह हैरान करने वाला है, मुझे इसके बारे में नहीं पता था. मैं इसे अपनी लिस्ट में शामिल करूंगा.'

ये भी देखें- कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल मुंबई से बाहर भरी उड़ान

Previous Article
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के इस गाने पर बच्चियों ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, देख लोग बोले- नजरें हटाएं नहीं हट रही
धधकती ज्‍वालामुखी पर Pizza पकाकर चाव से खाती नजर आई महिला, देखें Video
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Next Article
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com