
कनाडा में पिछले 4 दिनों से लापता भारतीय छात्रा वंशिका की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत (India Student Died In Canada) हो गई. उसका शव समुद्र किनारे मिला है. वंशिका की मौत की पुष्टि ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने की है. स्थानीय पुलिस मौत की वजहों की जांच की जा रही है. वंशिका पिछले कई दिनों से लापता थी. वह आप नेता और विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी देविंदर सिंह की बेटी थी. वंशिका पंजाब के डेरा बस्सी की रहने वाली थी. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद परिवार ने डिप्लोमा कोर्स कराने के लिए ढाई साल पहले बेटी को ओटावा भेजा था. अब उसकी मौत की खबर सामने आई है, जिससे परिवार सदमे में है.
कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत
ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ओटावा में भारतीय स्टूडेंट वंशिका की मौत की खबर पाकर हमें बहुत दुख हुआ. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस मामले को संबंधित अधिकारियों के सामने उठाया गया है. मामले की जांच की जांच की जा रही है. परिवार को हर संभव मदद के लिए हम उनके और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ संपर्क में हैं.
We are deeply saddened to be informed of the death of Ms. Vanshika, student from India in Ottawa. The matter has been taken up with concerned authorities and the cause is under investigation as per local police. We are in close contact with the bereaved kin and local community… https://t.co/7f4v8uGtuk
— India in Canada (@HCI_Ottawa) April 28, 2025
वंशिका के लापता होने पर पुलिस को लिखी थी चिट्ठी
वंशिका की मौत से आहत ओटावा में हिंदी समुदाय ने पुलिस को एक पत्र भी लिखा. इसके मुताबिक, वंशिका कथित तौर पर 25 अप्रैल की शाम को लापता हो गई थी. वह अपने घर 7 मैजेस्टिक ड्राइव से करीब 8-9 बजे किराये का एक रूम देखने के लिए निकली थी. उसके बाद से उसका फोन लगातार बंद आ रहा था. जिसके बाद उसका परिवार चिंता में था. गले ही दिन उसका एक एग्जाम होना था. परिवार और दोस्तों ने उसे ढूढने की बहुत कोशिश की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
हिंदी समुदाय ने जताई थी चिंता
इस पत्र में वंशिका के लापता होने पर चिंता जताते हुए ओटावा पुलिस से उसे खोजने की अपील की गई थी. हिंदी समुदाय ने पुलिस से कहा कि वे लोग वंशिका के लापता होने से बहुत चिंता में है. उन्हें डर है कि उससे साथ कुछ बुरा न हो. समय गुजरने के साथ उनकी चंता भी बढ़ती जा रही है. वह पुलिस का ध्यान इस घटना की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं. उन्होंने पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इसे को प्राथमिकता से देखे जाने की अपील की. ताकि उसकी वापसी सुनिश्चित की जा सके.
वंशिका की मौत की वजह क्या?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वंशिका का शव समुद्र तट पर पाया गया. हालांकि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच चल रही है. परिवार को उनकी बेटी के साथ कुछ गलत होने का शक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं