अमेरिका के शिकागो में हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र पर उसके घर के पास चार हथियारबंद लुटेरों ने हमला कर दिया. इस अचानक हुए हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद सामने आए वीडियो में छात्र बुरी तरह लहूलुहान दिख रहा है, वो कह रहा है कि लुटेरों ने उसे लात और घूसें मारे और उसका फोन छीन लिया.
इस हमले ने चिंता पैदा कर दी है, खासकर तब जब ये इस साल संयुक्त राज्य अमेरिका में चार भारतीय मूल के छात्रों के मृत पाए जाने के मद्देनजर आया है.
सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि उनके माथे, नाक और मुंह से खून बह रहा है. अली को वीडियो में ये कहते हुए भी सुना जा सकता है, "चार लोगों ने मुझ पर हमला किया. मैं हाथ में खाने का पैकेट लेकर घर लौट रहा था. मैं अपने घर के पास गिर गया और चार लोगों ने मुझे लात और घूंसे मारे. कृपया मेरी मदद करो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं