विज्ञापन

भारतीय छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या

अमेरिका में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रवि तेजा दो साल पहले ही पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गया था.

भारतीय छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या.
वॉशिंगटन:

अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है, जो कि मास्टर की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गया था. जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है. रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था. अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है. 

कैसे हुई रवि तेजा की मौत

भारतीय छात्र रवि तेजा की उम्र 26 साल बताई जा रही है. वो खम्मम जिले के रहने वाले हैं. लेकिन उनकी फैमिली हैदराबाद में रह रहा था. रवि ने मास्टर पूरी कर ली थी, जिसके बाद वो नौकरी तलाश रहे थे. बताया जा रहा है कि वो अपने दोस्त के साथ एक जगह पर काम कर रहे थे, इसी दौरान वहां फायरिंग हुई. इस दौरान उनको गोली लग गई. मौके पर ही ज्यादा खून बहने से रवि की मौत हो गई.

पहले भी अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत

पिछले साल नवंबर में शिकागो में इसी तरह से एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. छात्र तेलंगाना (Telangana) के खम्‍मम जिले के रामन्‍नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था. मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई थी. वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: