प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
भारतीय मूल की एक महिला अधिकारी सहित तीन महिला पुलिसकर्मियों ने नस्लवाद और लैंगिक रुझान को लेकर स्कॉटलैंड यार्ड पर मुकदमा किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. द संडे टाइम्स ने खबर दी है कि पुलिस कांस्टेबल उषा एवांस, डिटेक्टिव कांस्टेबल निघत हबर्ड और उनकी सहयोगी कैथरीन बेल ने आरोप लगाया है कि वे श्वेत पुरूष अधिकारियों की ओर से भेदभाव का सामना करती हैं. निघत मेट्रोपॉलिटन पुलिस की पहली महिला पुलिसकर्मी हैं जिन्हें महारानी द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
पिछले हफ्ते एक न्यायाधीश ने व्यवस्था दी कि निघत का कानूनी तौर पर दावा करना उचित और समानांतर है. इससे पहले मेट पुलिस रोजगार अधिकरण में उन्हें दावा करने से रोकने की कोशिश कर रही थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पिछले हफ्ते एक न्यायाधीश ने व्यवस्था दी कि निघत का कानूनी तौर पर दावा करना उचित और समानांतर है. इससे पहले मेट पुलिस रोजगार अधिकरण में उन्हें दावा करने से रोकने की कोशिश कर रही थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं