विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2018

स्कॉटलैंड यार्ड में भारतीय मूल की वरिष्ठ महिला अधिकारी के खिलाफ होगी जांच

ब्रिटेन में भारतीय मूल की सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से एक महिला अधिकारी को स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा शुरू की गई जांच के बाद कुछ बंदिशों का सामना करना पड़ रहा है.

स्कॉटलैंड यार्ड में भारतीय मूल की वरिष्ठ महिला अधिकारी के खिलाफ होगी जांच
महिला अधिकारी पर शाही सम्मान के लिये नामित होने के बाद कुछ नियमों को तोड़ने का आरोप है
लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल की सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से एक महिला अधिकारी को स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा शुरू की गई जांच के बाद कुछ बंदिशों का सामना करना पड़ रहा है. महिला अधिकारी पर शाही सम्मान के लिये नामित होने के बाद कुछ नियमों को तोड़ने का आरोप है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस में फिलहाल अस्थायी मुख्य अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहीं परम संधु को ‘‘ घोर कदाचार ’’ की जांच का नोटिस जारी किया गया है और उन्हें गंभीर अनुशासनात्मक आरोपों का सामना करना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें: स्कॉटलैंड कॉउंटी लीग मैच नहीं खेल सकेंगे श्रीसंत, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी इजाजत

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ मेट्रोपॉलिटन पुलिस का डायरेक्टरेट ऑफ प्रोफेशनल्स स्टैंडर्ड्स (डीपीएस) ब्रिटिश सम्मान नामांकन प्रक्रिया से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोपों के बाद तीन अधिकारियों के आचरण की जांच कर रहा है.’’ जांच के दौरान उन्हें कुछ बंदिशों के साथ ड्यूटी करनी पड़ रही है. 

यह भी पढ़ें: इस भारतीय लड़की को आती थी इतनी अच्छी इंग्लिश कि ब्रिटिश सरकार ने कर दिया वीजा देने से मना

बीबीसी के मुताबिक जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या संधु ने साल में दो बार दिये जाने वाले क्वींस पुलिस मेडल के लिये अपने नामांकन का समर्थन करने के लिये सहयोगियों को प्रोत्साहित किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com