विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2019

ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद Keith Vaz 6 महीने के लिए निलंबित, कोकीन खरीदने की इच्छा...

लेबर पार्टी की शैडो गृह मंत्री डायने एबॉट ने बताया कि वाज को 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव में लीसेस्टर ईस्ट से पार्टी की उम्मीदवारी छोड़ देनी चाहिए. यह सीट 1987 से उनके पास है.

ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद Keith Vaz 6 महीने के लिए निलंबित, कोकीन खरीदने की इच्छा...
ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज छह माह के लिए निलंबित
लंदन:

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय से सेवा देने वाले भारतीय मूल के सांसदों में से एक रहे कीथ वाज (Keith Vaz) को संसद ने छह महीनों के लिए निलंबित कर दिया है. वह पुरुष वेश्याओं के लिए कोकीन खरीदने की ‘‘इच्छा व्यक्त'' करते पाये गए.

संसद की मानदंड समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लेबर पार्टी के गोवा मूल के 62 वर्षीय सांसद ने पुरुष वेश्याओं के लिए कोकीन खरीदने की ‘‘इच्छा व्यक्त'' करके कानून की ‘‘अवहेलना'' की है. इसके बाद सांसदों ने निलंबन को मंजूरी दे दी.

कड़े शब्दों में दी गई रिपोर्ट में इस सप्ताह कहा गया कि इस बात के पुख्ता सबूत है कि लीसेस्टर ईस्ट से सांसद वाज ने अपने आचरण की जांच के दौरान मदद नहीं की.

लेबर पार्टी ने कहा कि वह निलंबन की सिफारिश को स्वीकार करती है. उसने इसे अपने लिए दुखद दिन बताया.

लेबर पार्टी की शैडो गृह मंत्री डायने एबॉट ने बताया कि वाज को 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव में लीसेस्टर ईस्ट से पार्टी की उम्मीदवारी छोड़ देनी चाहिए. यह सीट 1987 से उनके पास है.

वाज ने रिपोर्ट आने के तुरंत बाद एक बयान में कहा कि वह बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे.

उन्होंने कहा कि वह इन घटनाक्रमों के कारण पिछले तीन वर्षों से गंभीर मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने संसदीय जांच के साथ पूरा सहयोग दिया.

उनके बयान में कहा गया है, ‘‘वाज इन आरोपों से सख्ती से इनकार करते हैं कि वह जांच में सहयोग करने में नाकाम रहे.''

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

कश्मीर नहीं पाकिस्तान की जनता को इन दो चीज़ों की है चिंता, रिसर्च में हुआ खुलासा

इमरान खान ने कहा, करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं को पासपोर्ट की जरूरत नहीं, पहले दिन नहीं लगेगी फीस

पाकिस्तान ट्रेन ब्लास्ट : रेल मंत्री बोले गैस सिलेंडर फटने से गई 73 की जान, प्रत्यक्षदर्शी ने कहा - झूठ बोल रहे हैं...

पाकिस्तान को तगड़ा झटका: UN में आईसीजे ने कहा- जाधव मामले में पाक ने किया वियना संधि का उल्लंघन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: