विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

भारत को लौटाया जाए कोहिनूर हीरा : ब्रिटिश सांसद कीथ वाज

भारत को लौटाया जाए कोहिनूर हीरा : ब्रिटिश सांसद कीथ वाज
लंदन: ब्रिटिश सांसद कीथ वाज ने नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन के संभावित दौरे के समय विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा भारत को लौटाने का आह्वान किया है।

वाज का यह बयान कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ऑक्सफोर्ड यूनियन में दिए गए हालिया भाषण की प्रतिक्रिया में आया है, जिसमें उन्होंने ब्रिटेन से 200 वर्षों तक भारत पर बर्बर औपनिवेशिक शासन के लिए हर्जाने की मांग की थी।

वाज ने कहा, मैं डॉ. थरूर के बयान और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके संदेश का समर्थन किए जाने का स्वागत करता हूं। मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत हूं। ये जायज आपत्ति है, जिसका समाधान होना चाहिए।

एशियाई मूल के सबसे लंबे समय तक ब्रिटिश सांसद रहने वाले वाज ने कहा कि वित्तीय हर्जाना देना एक जटिल, समय लेने वाली और संभावित रूप से निर्थक प्रक्रिया है। लेकिन कोहिनूर हीरे जैसी अमूल्य वस्तुओं को नहीं लौटाने के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता। मैंने कई साल तक इस मुहिम का समर्थन किया है।

पीएम मोदी का नवंबर में ब्रिटेन का दौरा होना है और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन मजबूत द्विपक्षीय संबंध बरकरार रखने के लिए असाधारण प्रयास कर रहे हैं।

वाज ने कहा, वह कितना शानदार क्षण होगा, जब यदि प्रधानमंत्री मोदी अपनी बहुत दिनों से प्रतीक्षित यात्रा को संपन्न करते हैं तथा वह हीरे को लौटाए जाने के वादे के साथ भारत लौटते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोहिनूर हीरा, कीथ वाज, ब्रिटेन, शशि थरूर ऑक्सफोर्ड, Keith Vaz, Kohinoor, Britain, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com