विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2013

भारतीय मूल की हलीमा याकूब सिंगापुर संसद की पहली महिला स्पीकर बनीं

सिंगापुर: भारतीय मूल की हलीमा याकूब सिंगापुर की संसद की पहली महिला स्पीकर चुनी गई हैं। हलीमा ने मंगलवार को कार्यभार भी संभाल लिया।

58 साल की हलीमा स्पीकर बनने से पहले सामाजिक और परिवार कल्याण राज्यमंत्री थी और उन्होंने रविवार को मंत्री पद छोड़ा। हलीमा ने माइकल पाल्मर की जगह ली है जिन्हें शादी से बाहर अफेयर के चलते अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

पाल्मर पीपल्स एक्शन पार्टी के सांसद हैं और उन्होंने 12 दिसंबर को पद से इस्तीफ़ा दिया था। हलीमा 2001 में राजनीति में शामिल हुई थीं। वह लेबर लॉयर रह चुकी हैं और उनके पांच बच्चे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पहली महिला स्पीकर, सिंगापुर संसद, हलीमा याकूब, भारतीय मूल, Indian Origin, Halima Yakub, First Women Speaker, Singapore Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com