विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2020

बाइडन की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष बने भारतीय मूल के डॉक्टर विवेक मूर्ति

भारतीय-अमेरिकी विवेक मूर्ति को कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के तीन अध्यक्षों में से एक के रूप में चुना गया है जो महामारी से निपटने में राष्ट्रपति-निर्वाचित जो. बाइडन को सलाह देंगे.

बाइडन की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष बने भारतीय मूल के डॉक्टर विवेक मूर्ति
भारतीय मूल के डॉक्टर विवेक मूर्ति (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

भारतीय-अमेरिकी विवेक मूर्ति को कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के तीन अध्यक्षों में से एक के रूप में चुना गया है जो महामारी से निपटने में राष्ट्रपति-निर्वाचित जो. बाइडन को सलाह देंगे. यह महामारी अमेरिका में 2,36,000 लोगों की जान ले चुकी है.डॉ. मूर्ति पूर्व में अमेरिका के ‘सर्जन जनरल' रह चुके हैं. वह अपने दो अन्य सह-अध्यक्षों के साथ घातक विषाणु पर बाइडन और उपराष्ट्रपति-निर्वाचित कमला हैरिस को सलाह देने वाले अग्रणी जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम का नेतृत्व करेंगे.

अमेरिका इस समय दुनिया में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित है. बाइडन ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी से निपटना हमारे प्रशासन के समक्ष सर्वाधिक महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक होगा, और विशेषज्ञ मुझे सलाह देंगे.'' मूर्ति अमेरिका के 19वें ‘सर्जन जनरल' थे. उन्होंने 2014 से 2017 तक इस पद पर कार्य किया.

VIDEO: जो बाइडन ने इस तरह बदला राष्ट्रपति चुनाव का रुख

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com