विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

अमेरिका : भारतीय मूल के डॉक्टर और उसकी पत्नी पर 12 लाख डॉलर का हर्जाना

न्याय विभाग के अनुसार दंपति ने कथित तौर पर बिना स्वीकृति वाली सस्ती दवाएं बेचकर मुनाफा कमाया.

अमेरिका : भारतीय मूल के डॉक्टर और उसकी पत्नी पर 12 लाख डॉलर का हर्जाना
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
न्यूयॉर्क: अमेरिका में भारतीय मूल के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर और उनकी पत्नी बिना स्वीकृति वाली दवाएं देने के आरोपों का सामना कर रहे हैं और 12 लाख डॉलर का हर्जाना देने पर राजी हो गए हैं. 68 वर्षीय अनिंदय सेन के टेनेसी में ग्रीनविले और जॉनसन सिटी में दो कैंसर केंद्र है. उनकी पत्नी 69 वर्षीय पैट्रिसिया पोसे सेन 2009 से 2012 तक उनके मेडिकल के पेशे को संभालती रही. न्याय विभाग के अनुसार दंपति ने कथित तौर पर बिना स्वीकृति वाली सस्ती दवाएं बेचकर मुनाफा कमाया.

विभाग ने कहा कि उन्हें स्टेट एंड फेडरल फाल्स क्लेम्स एक्ट के आरोपों को निपटाने के लिए 12 लाख डॉलर देने होंगे. दंपति ने ऐसी दवाओं की बिक्री की जिसे अमेरिका में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने विपणन के लिए मंजूरी नहीं दी थी.

न्याय विभाग के सिविल डिवीजन के कार्यवाहक सहायक अटॉनी जनरल चाड रीडलर ने कहा, ''एफडीए द्वारा स्वीकृत ना की गई विदेशी दवाओं को बेचना फेडरल हेल्थकेयर प्रोग्राम को कम करता है और इससे मरीज की सुरक्षा को खतरा हो सकता था.'' उसने आरोप लगाया कि सेन ने अस्वीकृत दवाएं खरीदी क्योंकि ये उन दवाओं से सस्ती थी जिन्हें अमेरिका में विपणन के लिए एफडीए ने स्वीकृति दी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com