विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय डॉक्टर बलात्कार का दोषी पाया गया

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में 39 वर्षीय एक भारतीय डॉक्टर को आज वहां के सुप्रीम कोर्ट ने दो महिलाओं से बलात्कार करने का दोषी ठहराया जबकि डॉक्टर ने खुद को बेकसूर बताया।

डॉक्टर मानू मैम्बिली गोपाल 1 मार्च को मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोच्चि जाने के लिए विमान का इंतजार कर रहे थे, तब उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

गोपाल पर दो महिलाओं का डिजीटल यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। महिलाओं का आरोप है कि पिछले साल फरवरी में जब वे सनबरी में उनके क्लीनिक में पेटदर्द की शिकायत के साथ पहुंची थी तब उनसे कहा गया था कि उनका आंतरिक योनि परीक्षण करना होगा दो सप्ताह तक चली सुनवाई के बाद उन्हें दोषी पाया गया।

‘द एज’ अखबार के अनुसार, जस्टिस जियोफ्रे नेटले ने उन्हें 26 सितंबर तक के लिए सजापूर्व सुनवाई के लिए हिरासत में भेज दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com