विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

अमेरिका में भारतीय डेंटिस्ट ने की एक बार में 20 दांत निकालने की कोशिश, मरीज की मौत

न्यूयॉर्क:

एक ही सत्र में एक महिला के मुंह से 20 दांत उखाड़ने की कोशिश करने वाले भारतीय दंत चिकित्सक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। डॉक्टर की इस हरकत की वजह से मरीज की जान चली गई। दंत चिकित्सक रश्मि पटेल 17 फरवरी को जुडिथ गान का उपचार कर रहे थे, उसी दौरान मरीज अचेत हो गई।

'न्यूयॉर्क डेली न्यूज' के मुताबिक, महिला के मुंह से दांत उखाड़ने के बाद उसे फिर से लगाना भी था। अखबार ने पटेल के सहायक के हवाले से कहा है कि उन्होंने आपात सेवा को बुलाने से पहले उपचार रोकने को कहा।

लोक स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि वह दांत फिर से लगाना चाहते थे, लेकिन सहायक ने पटेल से रुकने के लिए कहा, बाहर की ओर भागा ओैर अंतत: आपात सेवा को बुलाने के लिए 911 नंबर मिला दिया।

पटेल का लाइसेंस 2003 में जारी किया गया था। 21 अप्रैल को इसे निलंबित कर दिया गया। पटेल इनफिल्ड और टोरिंगटन में दो क्लीनिक चलाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में भारतीय डॉक्टर, रश्मि पटेल, डेंटिस्ट, Indian Doctor In US, Dentist, Rashmi Patel