लंदन:
अपने मित्रों और रिश्तेदारों से 10 लाख पौंड से अधिक की राशि ठगने और उसके बाद उस धन से ऑनलाइन खेल खेलने वाले भारतीय मूल के एक ठग को चार साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।
तीस वर्षीय विजय भाखरी ने शेयर बाजार में निवेश के बदले में शानदार आय की झूठी पेशकश करके 17 लोगों से 10 हजार पौंड से लेकर 3 लाख 60 हजार पौंड तक वसूल लिया। लेस्टर से प्राप्त रिपोर्ट में बताया गया है कि कई लोगों ने जीवन की सारी कमाई गंवा दी।
भाखरी यहां एक विश्वविद्यालय में फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था लेकिन उसे बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी। भाखरी को लेस्टर क्राउन कोर्ट ने जेल में भेजा। उसने लेस्टर क्राउन कोर्ट में धोखाधड़ी के 17 आरोपों में अपना गुनाह कबूल किया, जिसमें 10 लाख 74 हजार 959 पौंड की राशि शामिल थी। उसने यह धोखाधड़ी जनवरी 2011 से जून 2012 के बीच की।
तीस वर्षीय विजय भाखरी ने शेयर बाजार में निवेश के बदले में शानदार आय की झूठी पेशकश करके 17 लोगों से 10 हजार पौंड से लेकर 3 लाख 60 हजार पौंड तक वसूल लिया। लेस्टर से प्राप्त रिपोर्ट में बताया गया है कि कई लोगों ने जीवन की सारी कमाई गंवा दी।
भाखरी यहां एक विश्वविद्यालय में फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था लेकिन उसे बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी। भाखरी को लेस्टर क्राउन कोर्ट ने जेल में भेजा। उसने लेस्टर क्राउन कोर्ट में धोखाधड़ी के 17 आरोपों में अपना गुनाह कबूल किया, जिसमें 10 लाख 74 हजार 959 पौंड की राशि शामिल थी। उसने यह धोखाधड़ी जनवरी 2011 से जून 2012 के बीच की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं