विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2013

दोस्त की हत्या के आरोपी भारतीय अमेरिकी छात्र को नहीं मिली जमानत

दोस्त की हत्या के आरोपी भारतीय अमेरिकी छात्र को नहीं मिली जमानत
राहुल गुप्ता का फाइल फोटो
वाशिंगटन:

हाई स्कूल में पढ़ रहे अपने एक दोस्त को मार डालने के आरोपी एक भारतीय अमेरिकी छात्र को मैरीलैंड की एक स्थानीय अदालत से जमानत नहीं मिल सकी।

राहुल गुप्ता को रविवार को अपने मित्र, 23 वर्षीय एडवर्ड वाग को मार डालने के आरोप में, मोन्टेगोमरी काउंटी स्थित उसके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि उसने वाग को अपनी मित्र के साथ प्रेम संबंधों की वजह से मारा। राहुल ने चाकू से वाग पर कई वार किए। इस घटना के दौरान अपार्टमेंट में राहुल, वाग के अलावा उसकी मित्र भी थी।

मंगलवार को अदालत में सुनवाई के दौरान बायोकैमिकल इंजीनियरिंग के 24 वर्षीय छात्र राहुल को जमानत नहीं मिल पाई।

वॉशिंगटन पोस्ट में सहायक अटॉर्नी स्टीफन चैकिन के हवाले से कहा गया, हमला गंभीर था। फॉरेन्सिक प्रमाणों के अनुसार, वाग ने खुद को बचाने की कोशिश की थी।

अदालत ने जमानत के लिए 20 लाख डॉलर की राशि तय की थी। राहुल के वकील रेजीनाल्ड डब्ल्यू बौर्स ने जमानत राशि घटा कर 50,000 डॉलर करने का आग्रह किया ताकि राहुल रिहा हो सके। सुनवाई के दौरान राहुल अदालत में नहीं था। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में शामिल हुआ।

अदालत में मौजूद उसके अभिभावकों ने कहा कि अगर राहुल को जमानत दे दी जाती है तो वह उसे घर पर ही रखेंगे। वह लोग नॉर्थ वर्जीनिया में एक छोटा कारोबार चलाते हैं।

शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को अपने दोस्त की हत्या करने के बाद राहुल ने पुलिस को बताया कि उसकी मित्र और वाग दोनों ही उसे धोखा दे रहे थे।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को राहुल, वाग और उसकी मित्र ने राहुल का जन्मदिन मनाया, जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस को रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे राहुल की मित्र का फोन आया। जब पुलिस वहां पहुंची तो गंभीर रूप से घायल वाग अंतिम सांसें ले रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय अमेरिकी छात्र, हत्या का आरोप, राहुल गुप्ता, Indian-American Student, Friend's Killing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com