विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2012

मुंबई हमले पर पाकिस्तान को पाक-साफ होने की जरूरत : भारत

मुंबई हमले पर पाकिस्तान को पाक-साफ होने की जरूरत : भारत
तेहरान: तेहरान में गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की प्रस्तावित मुलाकात से पहले भारत ने स्पष्ट कर दिया कि मुंबई हमले और समझौता ट्रेन विस्फोट दो बहुत अलग मामले हैं तथा इस्लामाबाद को 26/11 को लेकर खुद को पाक-साफ साबित करने की जरूरत है।

भारत की ओर से मुंबई हमले में सरकार से इतर तत्वों की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत मुहैया कराए जाने पर जोर देते हुए सरकारी सूत्रों ने कहा कि जरदारी के साथ मुलाकात में मनमोहन सिंह आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे। आतंकवाद भारत के लिए बड़ी चिंता का सबब रहा है।

दोनों नेता गुटनिरपेक्ष देशों के 16वें शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात करने वाले हैं। मनमोहन चार दिनों के दौरे पर तेहरान पहुंच चुके हैं, जबकि जरदारी गुरूवार को यहां पहुंचेंगे।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि मनमोहन-जरदारी मुलाकात के दौरान कई दूसरे द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

अधिकारियों के मुताबिक इस मुलाकात को लेकर भारत ने पाकिस्तान को गुरुवार के दिन के लिए संकेत दे दिया है। हालांकि, इस्लामाबाद की ओर से इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई हमला, पाकिस्तान, Mumbai Attack, भारत, India