प्रतीकात्मक तस्वीर
इस्लामाबाद:
अगले महीने भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पहले भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि उनका देश कश्मीर पर बात करेगा जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है।
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने इस्लामाबाद में एक व्याख्यान देते हुए कश्मीर मुद्दे को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में पेश किया। राघवन ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में पहला आवेदन भारत ने किया था और यह इस आधार पर था कि भारत में शामिल रहा राज्य का एक हिस्सा अब पाकिस्तानी सेना के अवैध कब्जे में है।'
राघवन ने राजधानी में बौद्धिक संगठन 'सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज' में व्याख्यान देते हुए कहा, 'इसलिए जब आप कहते हैं कि भारत क्या बातचीत करने वाला है या क्या चर्चा कर रहा है, आप अगर अधिकतर भारतीयों से पूछते हैं और हमारी स्थिति क्या है तो वाकई यह राज्य का वह हिस्सा है जो अब भी पाकिस्तान के नियंत्रण में है।'
राघवन ने कहा कि मोटे तौर पर कश्मीर पाकिस्तान के साथ बातचीत का हिस्सा होगा। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान यात्रा के कुछ दिन बाद यह बयान दिया है जहां सुषमा ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज से बातचीत की थी। पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिव अगले महीने दिल्ली में मुलाकात करेंगे और वार्ता के ब्योरे पर काम करेंगे।
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने इस्लामाबाद में एक व्याख्यान देते हुए कश्मीर मुद्दे को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में पेश किया। राघवन ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में पहला आवेदन भारत ने किया था और यह इस आधार पर था कि भारत में शामिल रहा राज्य का एक हिस्सा अब पाकिस्तानी सेना के अवैध कब्जे में है।'
राघवन ने राजधानी में बौद्धिक संगठन 'सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज' में व्याख्यान देते हुए कहा, 'इसलिए जब आप कहते हैं कि भारत क्या बातचीत करने वाला है या क्या चर्चा कर रहा है, आप अगर अधिकतर भारतीयों से पूछते हैं और हमारी स्थिति क्या है तो वाकई यह राज्य का वह हिस्सा है जो अब भी पाकिस्तान के नियंत्रण में है।'
राघवन ने कहा कि मोटे तौर पर कश्मीर पाकिस्तान के साथ बातचीत का हिस्सा होगा। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान यात्रा के कुछ दिन बाद यह बयान दिया है जहां सुषमा ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज से बातचीत की थी। पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिव अगले महीने दिल्ली में मुलाकात करेंगे और वार्ता के ब्योरे पर काम करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-पाक वार्ता, भारतीय उच्चायुक्त, पाक अधिकृत कश्मीर, जम्मू कश्मीर, सुषमा स्वराज, टीसीए राघवन, Indo Pak Talks, Indian High Commissioner, TCA Raghavan, PoK