विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

अरुणाचल में भारत द्वारा 54 नई सीमा चौकियां बनाए जाने पर चीन ने कहा, भारत को संयम बरतना चाहिए

अरुणाचल में भारत द्वारा 54 नई सीमा चौकियां बनाए जाने पर चीन ने कहा,  भारत को संयम बरतना चाहिए
बीजिंग:

भारत द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 54 नई सीमा चौकियों के निर्माण की घोषणा किए जाने के बाद चीन ने आज कहा कि नई दिल्ली को ऐसा कोई कदम उठाने से परहेज करना चाहिए जिससे सीमा मुद्दा जटिल अथवा बढ़ सकता हो।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, 'चीन-भारत सीमा सवाल पर चीन का रूख सतत और स्पष्ट है। हम जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी मित्रवत बातचीत के जरिए भारतीय पक्ष के साथ सीमा सवाल का हल निकालने को प्रतिबद्ध हैं। हम सीमा पर शांति बरकरार रखने के मिलकर काम करना चाहते हैं।'

हुआ ने अरुणाचल में आईटीबीपी की ओर से करीब 54 चौकियों के निर्माण की योजना के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'सीमा से जुड़े सवाल के आखिरी समाधान के लंबित होने के मद्देनजर हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय पक्ष ऐसे किसी कदम से संयंम बरते जिससे यह सवाल जटिल तथा काफी बढ़ सकता हो।'

चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत बताकर उस पर अपना दावा करता है। बीजिंग की यह प्रतिक्रिया बीते 15 अक्तूबर को की गई प्रतिक्रिया से थोड़ा अलग है, जब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने तवांग में मागो-थिंगबू से चांगलांग में विजयनगर नई सड़कों के निर्माण की योजना के बारे में ऐलान किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुणाचल, अरुणाचल प्रदेश, भारत-चीन सीमा, भारत-चीन सीमा विवाद, आईटीबीपी, Arunachal Pradesh, Indo-China Border Dispute, India-China Border, ITBP