विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2020

UN में बोला भारत- पाकिस्तान अपने देश में और सीमा पार 'हिंसा की संस्कृति' को दे रहा बढ़ावा

भारत (India) ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने अपने देश में और सीमा पार ‘‘हिंसा की संस्कृति’’ को बढ़ावा दिया है.

UN में बोला भारत- पाकिस्तान अपने देश में और सीमा पार 'हिंसा की संस्कृति' को दे रहा बढ़ावा
भारत ने UN में पाकिस्तान पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

भारत (India) ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने अपने देश में और सीमा पार ‘‘हिंसा की संस्कृति'' को बढ़ावा दिया है और मानवाधिकारों पर उसके ‘‘ खेदजनक'' रिकॉर्ड तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार वैश्विक समुदाय के लिए ‘‘लगातार चिंता'' का विषय बना हुआ है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की काउंसलर पाउलोमी त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में ''शांति की संस्कृति'' पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से, हमने पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा संयुक्त राष्ट्र मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ घृणा भाषण देने के लिए करने के एक और प्रयास को देखा.''

त्रिपाठी ने कहा, ‘‘यह ऐसे समय में हो रहा है जब पाकिस्तान अपने देश में और सीमा पार हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है.'' भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम की जम्मू-कश्मीर, बाबरी मस्जिद विध्वंस और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की. त्रिपाठी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के मानवाधिकारों के खेदजनक रिकॉर्ड और धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार वैश्विक समुदाय के लिए लगातार चिंता का विषय बना हुआ है.''

पाकिस्तान में भूमि विवाद को लेकर हथियारबंद लोगों ने चर्च में की तोड़फोड़

उन्होंने कहा, ‘‘ईशनिंदा कानून का इस्तेमाल हिंदुओं, ईसाइयों और सिखों जैसे धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए किया जाता है.'' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की हालत विशेष रूप से खराब है क्योंकि उनका अपहरण किया जाता है, बलात्कार किया जाता है और उनका धर्मांतरण करके बलात्कारियों से उनकी जबरन शादी करा दी जाती है. त्रिपाठी ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण स्थिति अब और खराब हो गई है.

VIDEO: जम्मू-कश्मीर में हथियारों को तरस रहे हैं आतंकी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: