विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2011

'शांति-बहाली के लिए भारत परिपक्वता दिखाए'

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि उनका देश कश्मीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत के साथ सार्थक वार्ता के लिए तैयार है और ऐसे में नई दिल्ली को क्षेत्र में शांति बहाली के लिए परिपक्वता दिखानी चाहिए। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर, सियाचिन और अन्य प्रमुख मुद्दों पर सार्थक एवं व्यापक वार्ता के लिए तैयार है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान पहले से ही भारत के साथ कश्मीर, सियाचिन के अलावा आर्थिक एवं सांस्कृतिक जैसे विभिन्न मुद्दों पर समग्र वार्ता कर चुका है। लेकिन भारत ने इन मुद्दों पर गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भारत को इन मुद्दों पर परिपक्वता दिखानी चाहिए ताकि क्षेत्र में शांति बहाली हो सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाक, शांति, पहल, India, Peace, Pak