विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2011

भारत को MFN का दर्जा देने पर फैसला बाकी : गिलानी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को कहा कि भारत को सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा देने पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है। गिलानी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने इस सिलसिले (व्यापार संबंधों को सामान्य बनाने) में भारत से बातचीत के लिए वाणिज्य मंत्रालय को अधिकृत किया है। पाकिस्तानी संसद के निचले सदन (नेशनल असेंबली) में सांसदों के सवालों के जवाब में गिलानी ने कहा कि भारत को यह दर्जा देने के मामले पर नागरिकों और संसद का विश्वास हासिल किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारत, विशेष दर्जा, India, Pak, MFN