भारत ने नेपाल को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (K P Sharma Oli) के गृह जिले झापा में 2.2 करोड़ रूपये की लागत से बना नया स्कूल भवन सौंपा है.
हिमालय टाइम्स के अनुसार 2 सितंबर को श्री स्कूलचौन उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पूरी और अटॉर्नी जनरल अग्नि प्रसाद खारेल ने संयुक्त रूप से किया गया.
दूतावास की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस विद्यालय की स्थापना 1965 में हुई थी. यहां कक्षा बारहवीं तक पढ़ाई होती है.
स्कूल में BAN हुई हैरी पॉटर की किताब, टीचर बोले - सच हो सकते हैं इसमें लिखे श्राप और जादू
इस विद्यालय में करीब 1150 विद्यार्थी हैं जिनमें 60 फीसद छात्राएं हैं. यह झापा का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है जो प्रधानमंत्री ओली का गृह जिला है.
भारत ने हाल में नेपाल सरकार को विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 233 करोड़ रूपये दिये हैं. उनमें सड़क निर्माण तथा 2015 के भूकंप में नष्ट हुए मकानों के पुनर्निर्माण आदि शामिल हैं. इस भूकंप के कारण 9000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
बुनियादी ढांचा परियोजना सहायता पर नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक में निर्णय लिया गया था. इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हिस्सा लिया था.
VIDEO: नेपाल में भूकंप के केंद्र लुमज़ुम में तबाही का मंज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं