पेरिस:
विकासशील देशों के ब्लॉक के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत, चीन और सउदी अरब ग्लोबल वार्मिंग पर रोक लगाने के लिए 195 देशों के नियोजित समझौते से 'खुश' हैं।
प्रवक्ता गुरदियाल सिंह ने कहा, 'हम समझौते से खुश हैं। हमारा मानना है कि यह संतुलित है और हम मानते हैं कि उन्होंने हमारे हितों को ध्यान में रखा है।' उन्होंने कहा, 'भारत सहमत है। चीन सहमत है। सउदी अरब सहमत है। अरब समूह सहमत है।'
यूरोपीय आयोग ने भी कहा है कि उसे कोई आपत्ति नहीं है। आयोग की प्रवक्ता एना-काइसा ने कहा, 'समझौते में हमारी सभी मुख्य बातें शामिल हैं। यह महत्वाकांक्षी है, यह संतुलित है।'
प्रवक्ता गुरदियाल सिंह ने कहा, 'हम समझौते से खुश हैं। हमारा मानना है कि यह संतुलित है और हम मानते हैं कि उन्होंने हमारे हितों को ध्यान में रखा है।' उन्होंने कहा, 'भारत सहमत है। चीन सहमत है। सउदी अरब सहमत है। अरब समूह सहमत है।'
यूरोपीय आयोग ने भी कहा है कि उसे कोई आपत्ति नहीं है। आयोग की प्रवक्ता एना-काइसा ने कहा, 'समझौते में हमारी सभी मुख्य बातें शामिल हैं। यह महत्वाकांक्षी है, यह संतुलित है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विकासशील देश, भारत, चीन, सउदी अरब, ग्लोबल वार्मिंग, India, China, Saudi Arabia, Paris Climate Pact, Developing Countries