विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

भारत और चीन में स्तन एवं गर्भाशय कैंसर से ग्रस्‍त महिलाओं की संख्‍या सर्वाधिक

भारत और चीन में स्तन एवं गर्भाशय कैंसर से ग्रस्‍त महिलाओं की संख्‍या सर्वाधिक
टोरंटो: लांसेट के एक नये अध्ययन के अनुसार भारत और चीन ऐसे दो देश हैं जहां स्तन और गर्भाशय कैंसर से ग्रस्त महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है.

दुनियाभर में स्तन कैंसर से ग्रस्त महिलाओं की संख्या 2015 में 17 लाख थी जो इस साल लगभग दोगुनी होकर 32 लाख हो गई. इसी तरह सर्विकल कैंसर के मामले कम से कम 25 प्रतिशत बढ़ने के साथ 2030 तक सात लाख पहुंचने की उम्मीद है.

हर साल दुनियाभर में करीब आठ लाख महिलाओं की मौत गर्भाशय और स्तन कैंसर से होती है.

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार निम्न और मध्यम आय देशों (एलएमआईसी) में स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर और महिलाओं को होने वाले अन्य कैंसर को रोकने के प्रयास अभी तक अपर्याप्त रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयासों की जरूरत है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com