विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2016

भारत, पाकिस्तान को सुरक्षा मोर्चे पर निकट संबंध स्थापित करने की आवश्यकता: अमेरिका

भारत, पाकिस्तान को सुरक्षा मोर्चे पर निकट संबंध स्थापित करने की आवश्यकता: अमेरिका
वॉशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को सुरक्षा मोर्चे पर एक दूसरे के साथ निकट संबंध स्थापित करने की आवश्यकता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें भारत, पाकिस्तान के साथ निकट संबंध स्थापित करने की आवश्यकता है और उन्हें भी सुरक्षा मोर्चे पर एक दूसरे के साथ निकट संबंध स्थापित करने जरूरत है।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस सप्ताह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते समय आतंकवाद पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो ये हम सभी की भलाई के लिए है और अफगानिस्तान भी इसमें शामिल है क्योंकि वहां गंभीर आतंकवादी खतरे बने हुए हैं।’’

आतंकवाद पर मोदी के विचारों से सहमत हैं
टोनर ने कहा कि वह आतंकवाद पर मोदी के विचारों से सहमत हैं।उपप्रवक्ता ने कहा, ‘‘मैं उनकी बात से सहमत हूं। आतंकवाद को किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता और इससे निपटने के लिए हम सभी को ठोस एवं समन्वित तरीके से काम करना होगा और हम ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

कांग्रेस के लोकतंत्र का मंदिर होने संबंधी मोदी की टिप्पणी पर पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘हम लोकतंत्र की मात्र एक विधा है, विश्व में इसकी कई विधाएं हैं। भारत निस्संदेह विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारा मानना है कि वह सबसे अच्छी राजनीतिक प्रणाली है। हम सभी सर्वोत्तम लोकतंत्र स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारत, पाकिस्तान, सुरक्षा मोर्चा, मार्क टोनर, आतंकवाद, लाकतंत्र, US, India, Pakistan, Security Front, Mark Toner, Terrorism, Democracy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com