विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

कुत्ते और चीते की इस गहरी दोस्‍ती के कायल हुए लोग, देखें Viral Photos

बॉवी एक दम शांत रहता है और नंदी को महसूस कराता है कि परेशान होने की कोई बात नहीं है. नंदी जहां भी जाता है बॉवी उसके साथ जाता है ताकि वह उसे कम्फर्टेबल महसूस करा सके. दोनों के बीच की इस दोस्ती को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

कुत्ते और चीते की इस गहरी दोस्‍ती के कायल हुए लोग, देखें Viral Photos
Turtle Back Zoo में एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं चीता और डॉग.
न्यू जर्सी:

न्यूजर्सी के टर्टल बैक जू (Turtle Back Zoo) में रहने वाले एक चीता (Cheetah) का बेस्ट फ्रेंड एक डॉग (Dog) है. जू में रह रहे इस चीते का नाम 'नैंडी' (Nandi) है और लेबराडॉर रिट्रीवर का नाम 'बॉवी' (Bowvi) है और दोनों ही पैदा होने के कुछ दिन बाद से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं और एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं. इस बारे में जू का कहना है कि चीते स्वाभाविक रूप से किसी से घुलते-मिलते नहीं है और इस वजह से यदि उनका दोस्त एक डॉग हो तो इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. 

यह भी पढ़ें: छिपकली ने पूंछ से मारा 'थप्पड़' तो तेंदुए ने गुस्से में किया ऐसा... देखें लड़ाई का पूरा Video

बॉवी यहां पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि वह चीते का आत्मविश्ववास बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. टर्टल बैक जू के चार्लोट ट्रैपमैन- ओब्रायन ने सीबीएस न्यूयॉर्क से बात करते हुए कहा, ''चूंकि बॉवी, चीते के साथ है इस वजह से हम उसे उसके शेल से बाहर निकाल पाए और उसे काफी कुछ सिखा पाए. बॉवी को एक थेरेपी डॉग की तरह ट्रेन किया गया है ताकि वह चीते की मदद कर सके. अब दोनों एक दूसरे के साथ ही रहते हैं और एक दूसरे के खिलौनों से खेलते हैं''. 

जू ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, बॉवी एक दम शांत रहता है और नैंडी को महसूस कराता है कि परेशान होने की कोई बात नहीं है. नैंडी जहां भी जाता है बॉवी उसके साथ जाता है ताकि वह उसे कम्फर्टेबल महसूस करा सके. दोनों के बीच की इस दोस्ती को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''दोनों की दोस्ती बहुत प्यारी है''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''कितने अच्छे दोस्त हैं''. 

एटलस ऑबस्कूरा के मुताबिक, यूएस के कई सारे जू में छोटे चीता और डोग्स को एक साथ रखा जाता है ताकि वो उन्हें शांत करने में मदद करें.

कई सारे जू में चीता को डॉग के साथ रखा जाता है ताकि वो शांत रह सकें और एक दम से न घबराएं. कोलंबस के जू और एक्वेरियम में भी एमेट नाम का चीता और कुल्लेन नाम का लेबराडॉर एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com