न्यूजर्सी के टर्टल बैक जू (Turtle Back Zoo) में रहने वाले एक चीता (Cheetah) का बेस्ट फ्रेंड एक डॉग (Dog) है. जू में रह रहे इस चीते का नाम 'नैंडी' (Nandi) है और लेबराडॉर रिट्रीवर का नाम 'बॉवी' (Bowvi) है और दोनों ही पैदा होने के कुछ दिन बाद से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं और एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं. इस बारे में जू का कहना है कि चीते स्वाभाविक रूप से किसी से घुलते-मिलते नहीं है और इस वजह से यदि उनका दोस्त एक डॉग हो तो इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है.
बॉवी यहां पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि वह चीते का आत्मविश्ववास बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. टर्टल बैक जू के चार्लोट ट्रैपमैन- ओब्रायन ने सीबीएस न्यूयॉर्क से बात करते हुए कहा, ''चूंकि बॉवी, चीते के साथ है इस वजह से हम उसे उसके शेल से बाहर निकाल पाए और उसे काफी कुछ सिखा पाए. बॉवी को एक थेरेपी डॉग की तरह ट्रेन किया गया है ताकि वह चीते की मदद कर सके. अब दोनों एक दूसरे के साथ ही रहते हैं और एक दूसरे के खिलौनों से खेलते हैं''.
जू ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, बॉवी एक दम शांत रहता है और नैंडी को महसूस कराता है कि परेशान होने की कोई बात नहीं है. नैंडी जहां भी जाता है बॉवी उसके साथ जाता है ताकि वह उसे कम्फर्टेबल महसूस करा सके. दोनों के बीच की इस दोस्ती को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''दोनों की दोस्ती बहुत प्यारी है''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''कितने अच्छे दोस्त हैं''.
एटलस ऑबस्कूरा के मुताबिक, यूएस के कई सारे जू में छोटे चीता और डोग्स को एक साथ रखा जाता है ताकि वो उन्हें शांत करने में मदद करें.
कई सारे जू में चीता को डॉग के साथ रखा जाता है ताकि वो शांत रह सकें और एक दम से न घबराएं. कोलंबस के जू और एक्वेरियम में भी एमेट नाम का चीता और कुल्लेन नाम का लेबराडॉर एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं